तीर्थ सेवा न्यास का दूसरा तीर्थ सेवक प्रशिक्षण शिविर दिल्ली में सफलतापूर्वक सम्पन्न

तीर्थ सेवा न्यास का दूसरा तीर्थ सेवक प्रशिक्षण शिविर दिल्ली में सफलतापूर्वक सम्पन्न

Admin September 04, 2025 47 Views

हरिद्वार में ऐतिहासिक सफलता के बाद तीर्थ सेवा न्यास का दूसरा तीर्थ सेवक प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस शिविर में देशभर से आए सेवकों और युवा वालंटियर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनका उद्देश्य था—सनातन संस्कृति, परंपराओं और राष्ट्र की सेवा को जीवन का मूल मंत्र बनाना।

🔹 नेतृत्व और मार्गदर्शन

इस विशेष आयोजन की अध्यक्षता तीर्थ सेवा न्यास के अध्यक्ष तीर्थाचार्य राम विशाल दास जी महाराज ने की। न्यास के महामंत्री महंत ओमदास जी महाराज ने सेवकों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। राजेश जी (उपाध्यक्ष) और शिशिर चौधरी जी (मुख्य समन्वयक) ने शिविर के आयोजन और संरचना पर विस्तृत चर्चा की।

🔹 प्रबंधन टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

न्यास की प्रबंधन टीम ने शिविर के सफल संचालन में अहम योगदान दिया:

आईटी हेड: आशीष भट्ट

एचआर हेड: स्नेहा खुराना

एचआर मैनेजर: सुजाता शर्मा

कार्यकारी निजी सहायक: अभिषेक शर्मा

इनके नेतृत्व में शिविर का संचालन न केवल सुचारू रहा, बल्कि सेवकों को संगठनात्मक संरचना और आधुनिक प्रबंधन प्रणाली की गहन जानकारी भी प्रदान की गई।

🔹 शिविर का उद्देश्य

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य था:

विश्व सनातन महापीठ निर्माण अभियान के विज़न को स्पष्ट करना।

#Save5G अभियान (गाय, गांव, गंगा, गुरुकुल, गौरव) को जन-जन तक पहुँचाने की रणनीति बनाना।

सेवकों को प्रबंधन, अनुशासन, संगठन विस्तार, और नेतृत्व क्षमता पर प्रशिक्षित करना।

देशभर से चरित्रवान युवाओं को इस अभियान से जोड़कर उन्हें सेवा और रोजगार के अवसर प्रदान करना।

🔹 देशभर से आए सेवक

शिविर में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली और कई अन्य राज्यों से सेवकों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण सत्रों में हिस्सा लिया और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

🔹 डिजिटल और टेक्नोलॉजी का उपयोग

न्यास द्वारा बनाए गए Teerth Sewak App को इस शिविर में विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया, जिससे सेवकों का संगठनात्मक नेटवर्क और मजबूत होगा।

WhatsApp Image 2025-09-03 at 16.09.09_8bc6b4ee.jpg