🙏 हमारे प्रेरणास्रोत दानदाता

तीर्थ सेवा न्यास उन सभी महान दानदाताओं का हृदय से आभारी है जिनके सहयोग और समर्पण से हम धर्म, समाज, संस्कृति और राष्ट्र की सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर हैं।

2+ समर्पित दानदाता
₹10.0L+ कुल दान राशि
50+ सेवा परियोजनाएं

आपका सहयोग, हमारा सामर्थ्य

प्रत्येक दान, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, हमें गौ-सेवा, गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण अभियान, ऐतिहासिक मंदिरों का जीर्णोद्धार, यज्ञशालाओं का निर्माण, और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार जैसे पवित्र कार्यों को पूर्ण करने की शक्ति प्रदान करता है। आपका हर योगदान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम बनता है।

ashu

ashu

14 bigha rishikesh uttarakhand

दान: ₹1,000
सेवा हेतु: ganga safai
ashish

ashish

14 bigha rishikesh uttrakahnd

दान: ₹1,000,000
सेवा हेतु: gaw sewa

आप भी बनें इस पुण्य कार्य का हिस्सा

आपका छोटा सा योगदान भी हमारे धर्म, संस्कृति और समाज की सेवा में बड़ा परिवर्तन ला सकता है। गंगा स्वच्छता, गौसेवा, वृक्षारोपण और तीर्थ स्थलों के विकास में सहयोग करें।